आगामी 23 जुलाई 2023 को विश्व की पांचवी आर्थिक अर्थव्यवस्था के रूप मे उभरे इंडिया की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला एमबीयस मे आयोजित होने जा रहे देश के दूसरे इंडियन आइकन सम्मान समारोह मे पूरे देश भर एवं कई देशों से प्रतिभागी डेलिगेशन करने जा रहे है .कार्यक्रम मुख्य आयोजक जितेन्द्र कुमार @रवि ने बताया कि इसमें पूरे देश भर से प्रतिभाओं का चयन राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय बोर्ड एडवायजरी कमेटि द्वारा किया जाएगा .