Saturday, February 8, 2025
No menu items!
HindiThe Grand Launch Of JUSTICE And MUSAFIR Poster

The Grand Launch Of JUSTICE And MUSAFIR Poster

मुंबई: हाल ही में H&K ग्रुप ने फिल्म ‘जस्टिस’ और म्यूजिक वीडियो ‘मुसाफिर’ के पोस्टर लॉन्च किए। इस इवेंट में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मामे खान, संगीतकार प्रवीण भारद्वाज, H&K ग्रुप के संस्थापक हरीश शर्मा, उनकी पत्नी कविता शर्मा, अभिनेत्री KINAYA KAPDI और अन्य विशेष अतिथि उपस्थित थे।

‘जस्टिस’ फिल्म का निर्माण फेमस फ्लिक फिल्म्स द्वारा किया गया है, जबकि ‘मुसाफिर’ म्यूजिक वीडियो का निर्माण H&K म्यूजिक बैनर के तहत किया गया है। दोनों प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर हरीश शर्मा हैं। फिल्म ‘जस्टिस’ में KINAYA KAPDI एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी, जिसके डायरेक्शन को एरॉन कार्तिक ने संभाला है। ‘मुसाफिर’ गाने को मामे खान ने गाया है, और इसके संगीत और बोल प्रवीण भारद्वाज ने लिखे हैं।

JUSTICE and MUSAFIR Poster,H&K GROUP ,Harish Sharma, Praveen Bhardwaj, Kinaya Kapdi

हरीश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि H&K ग्रुप अपनी व्यापारिक शाखाओं का विस्तार कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके ग्रुप के तहत HNK FODS PVT LTD, HARRY AND KARRY FOODS LLP, GOLDEN SANDS REALTORS PVT LTD, और FAMOUS FLICK FILMS (FFF) PVT LTD का शुभारंभ किया जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी के निर्मित उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया।

संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि H&K म्यूजिक लेबल पहले भी कई म्यूजिक वीडियो बना चुका है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई गाने और म्यूजिक वीडियो जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

JUSTICE and MUSAFIR Poster,H&K GROUP ,Harish Sharma, Praveen Bhardwaj, Kinaya Kapdi

अभिनेत्री किनाया कपड़ी ने बताया कि उनकी फिल्म ‘जस्टिस’ जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पूरी टीम के सहयोग से उन्होंने इसे सफलतापूर्वक निभाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular